Ticker

6/recent/ticker-posts

बार संघ के वार्षिक चुनाव में महिपाल सिंह गुट ने जबरदस्त जीत की हासिल

बार संघ के वार्षिक चुनाव में महिपाल सिंह गुट ने जबरदस्त जीत की हासिल

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड़-बार संघ के वार्षिक चुनाव में महिपाल सिंह गुट ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष पद सहित सभी पर अपना वर्चस्व कायम रखा। 

शुक्रवार को यहां हुए तहसील बार संघ के वार्षिक चुनाव में कुल 135  अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी विनोद पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बार संघ के चुनाव में महिपाल गुट के यशपाल सिंह ने अध्यक्ष पद पर कुल 79 वोट हासिल किए। जबकि विपक्षी गुट के हरपाल सिंह को 55 वोट पर संतोष करना पड़ा। यशपाल ने 24 मतों के अंतर से विजय श्री प्राप्त की। वहीं महासचिव पद पर मुर्सलीन को 67 वोट मिले। जबकि अरविंद कुमार को मात्र 66 वोट मिल सके।  कोषाध्यक्ष पद के लिए सूरजभान ने 70 वोट प्राप्त हुए, जबकि ताजुद्दीन को 65 वोट मिले।  इसके अलावा सीनियर काउंसलिंग के पद पर सुशील चौधरी व संदीप जैन तथा जूनियर काउंसलिंग में अल्ताफ तथा रवि कुमार निर्विरोध चुने गए। इस प्रकार महिपाल गुट ने चुनाव में एक तरफा जीत हासिल कर एक बार फिर  अपने शीष नेतृत्व को साबित कर दिखाया।  नव निर्वाचित अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि समस्त अधिवक्ताओं  के हित में काम करेंगे। तथा हर संभव सहायता प्रदान करेंगे बार संघ के सभी अधिवक्ताओं ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए जो संस्कारी हो-साबिर अली ख़ान