पड़ोसी के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- पड़ोसी के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला करते हुए दंपति को घायल कर दिए जाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में शामिल तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बने हुए हैं।
गांव मंझौल जबरदस्तपुर निवासी मधु पत्नी अजय कुमार ने कोतवाली में दी दर्ज कराए मुकदमे में बताया था कि गांव के ही प्रमोद, विनोद, आशीष ओर मिलन रंजिशन उनके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर उसके पति को अजय को घायल कर दिया। शोर की आवाज सुनकर जब वह मौके पर आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तभी से सभी आरोपी फरार बने हुए थे। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे एक आरोपी प्रमोद को धर दबोचा है। जबकि अन्य तीनों अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। कोतवाल बीनू चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ