जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना की समीक्षा बैठक
बाल विवाह पर लगाए पूर्णतया रोकथाम-मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढाओ, जिला बाल कल्याण समिति, बाल विवाह की रोकथाम तथा जिला टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूलों में जाकर छा़त्रों को सोशल मीडिया के दुष्परिणामों एवं आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस के बारे में जागरूक किया जा। इसके साथ छात्राओं को ये भी बताया जाए कि उनके साथ दुर्व्यवहार होने पर बिना किसी डर के किसको जानकारी देनी है। इसके लिए उन्होंने पुलिस एवं प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर स्कूलवार रोस्टर बनाते हुए जागरूकता कराने के निर्देश दिए।बाल विवाह प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देश दिए कि सुनश्चित किया जाए कि जनपद में कहीं भी बाल विवाह न हो। अगर कहीं बाल विवाह की जानकारी मिलती है तो ऐसा कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बाल विवाह की रोकथाम के लिए आमजन को विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जाए। जिलाधिकारी ने राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख महिला संगठन में रहने वाली अविवाहित संवासिनियों की इच्छा जानते हुए उनका विवाह सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराने के निर्देश दिए। बाल गृह में निवासरत बालिकाओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बाल गृह में रहने वाली बालिकाओं का नियमित मेडिकल चेकअप कराने के निर्देश एसीएमओ को दिए।बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्दलाल प्रसाद, एडीआईओ मो0 दानिश, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान, बाल कल्याण समिति एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ