भारतीय नेत्रहीन विद्यालय के जूडो खिलाड़ियों का नेशनल चैंपियनशिप में दबदबा कायम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-भारतीय नेत्रहीन विद्यालय, सहारनपुर के छात्रों ने लखनऊ में आयोजित नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में एक बार फिर से उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदक जीते। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने विद्यालय और जनपद का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने किया, जबकि पुरस्कार वितरण प्रमुख सचिव,खेल श्री मनोज चौहान, प्रमुख सचिव विकलांग कल्याण श्री सुधीर कुमार शर्मा तथा निदेशक, पर्यटन विभाग, मिस ईशा प्रिया (IAS) ने किया।
विद्यालय की इस शानदार सफलता में सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक दीपक गुप्ता की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। प्रशिक्षक अमन झा के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन दीपक गुप्ता को उनके अथक प्रयासों और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई देता है। प्रतियोगिता में लवकुश ने यूथ आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ "बेस्ट जुडोका" का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने जूनियर और सीनियर वर्ग में भी कांस्य पदक अर्जित किया। वंश ने सब-जूनियर में रजत पदक, सुजीत ने सब-जूनियर में रजत और वैभव ने यूथ आयु वर्ग में रजत पदक जीता। कांस्य पदक विजेताओं में अनमोल और समद शामिल रहे। जनपद की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुलशन ने एक बार फिर से स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।प्रतियोगिता में पूरे देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 400 पैरा जूडोका ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। विद्यालय में खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर हर्ष और गर्व की लहर है। सहारनपुर लौटने पर विद्यालय के अध्यक्ष विक्रम चावला, सचिव डॉ. अनुपम मालिक, डॉ. श्यामलाल अनेजा, विनीत चौहान, अशोक अनेजा, मंजू जैन, धनप्रकाश शर्मा, लवकेश अनेजा, राजेंद्र सेठी, विनीता गोयल, जयश्री, सचिन वर्मा, माणिक त्यागी आदि ने विजेताओं का भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। विद्यालय प्रशासन समस्त विजेताओं को बधाई देता है और प्रशिक्षकों के समर्पण की सराहना करता है। साथ ही, हम इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हमारे सम्माननीय प्रायोजकों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिनकी उदारता और समर्थन ने इस सफलता को संभव बनाया। उनकी सहायता ने हमारे खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमारे छात्र इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ