Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों पर नगरायुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश

 अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों पर नगरायुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश

-जनसुनवाई में सफाई व पेयजल सम्बंधी शिकायतें भी आई

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जनसुनवाई में आई अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा सफाई सम्बंधी आयी चार शिकायतों में से दो का तत्काल निस्तारण कराया गया। पेयजल सम्बंधी आयी दो शिकायतों के निस्तारण के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा गया। आज आयी 12 शिकायतों में से दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। 

वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी देशराज सिंह ने गैस गोदाम के पास नाली की सफाई कराने, वार्ड संख्या 32 जनकपुरी चौक निवासी लक्की कुमार ने जनकपुरी चौक गली नंबर तीन में नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को  भेजकर तुरंत सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 40 निकट रोडवेज बस स्टैण्ड निवासी राजेंद्र ने दुकान के पास नाली की साफ सफाई कराने, वार्ड 41 शारदानगर निवासी प्रदीप सेठी ने शारदानगर चौक पर नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर सम्बंधित सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। वार्ड 19 न्यू गोपाल नगर निवासी संदीप पुंडीर ने सतगुरु दयाल कुटिया को अवैध बताते हुए उसे हटवाने, वार्ड 52 के नवाज ने राकेश टाकिज रोड पांवधोई नदी के किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाने तथा वार्ड 48 निवासी आशु ने रीति आश्रम के निकट सड़क पर सामान बेचने के लिए किये गए अतिक्रमण को हटवाने एवं वार्ड 9 राजौली हाउस निकट रहने वाले  जीएस बेदी ने एक महिला द्वारा सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।दाबकी जुनारदार के जब्बार ने उमर मस्जिद के पास पेयजल पानी की सप्लाई चालू कराने के लिए तथा उज्जवल नगर मल्हीपुर रोड के अरुण राणा ने मिनी बाईपास पर पेजयल पानी की सप्लाई चालू किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जब्बार व अरुण को बताया गया कि  दाबकी जुनारदार तथा वार्ड 02 में अमृत 2.0 पेयजल योजना के अंतर्गत जल निगम द्वारा पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है, कार्य प्रगति पर है। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्यंुजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीअत उलमा-ए-हिंद का नया सदस्यता ऐप लॉन्च,