चायनीज़ मांझे से बचाव को पुलों पर निगम ने करायी वायरिंग
चायनीज़ मांझे से न उड़ाएं पतंग, महापौर व नगरायुक्त ने की लोगों से अपील
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-चायनीज़ मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम ने ठोस एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके तहत शहर के प्रमुख पुलों पर वायरिंग करायी गयी है। महापौर व नगरायुक्त ने लोगों से चायनीज मांझे का उपयोग न करने की अपील भी की है।
अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि महापौर डॉ. अजय कुमार के निर्देश पर नगर निगम ने चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज कुछ एहतियाती कदम उठाए। उन्होंने बताया कि कल बसंत पंचमी को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी बडे़ पुलों पर वायरिंग करायी गयी है, ताकि पतंग कटने पर दुपहिया वाहनों पर चलने वाले लोग मांझों की चपेट में आकर दुर्घटनाओं का शिकार न बन सकंे। उल्लेखनीय है कि करीब दो साल पहले शारदानगर पुल पर चायनीज मांझा गले में लिपटने से एक स्कूटर सवार की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा महापौर के निर्देश पर शहर के शारदानगर, अम्बाला रोड, कोर्ट रोड, अस्पताल रोड व देहरादून रोड स्थित ढमोला पुल पर वायरिंग करायी गई हैं। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने स्वयं इन पुलों पर की गई वायरिंग का अवलोकन किया। उधर महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे पंतग उड़ाने में चायनीज मांझे का उपयोग न करें और अपने बच्चों को भी चायनीज मांझे का उपयोग करने से रोकें। उन्होंने कहा कि चायनीज मांझा जानलेवा है और सड़क पर चलते हुए किसी भी व्यक्ति के लिए घातक हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ