पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हुआ ग्लोकल विश्वविद्यालय के राष्ट्रिय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ शोभा त्रिपाठी और डॉ संजीव नांदल के संयोजन मे रायपुर गांव के ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर के सहयोग से 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक सात दिवसीय शिविर रायपुर गांव में लगाया गया। इस शिविर में दोनों यूनिट के 50- 50 छात्रों ने सहभागिता की। आज समापन दिवस पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सी.ए ए.पी. सिंह और प्रतिकुलपति आयूष प्रोफेसर डॉ जॉन फिन्बे रहे। शिविर में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ, व्यायाम और स्वास्थ्य अभियान , हस्त कला, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण , सड़क सुरक्षा , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कानून एवं न्याय व्यवस्था आदि विषयों को केंद्र में रखकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रथम सत्र श्रमदान और रैली,व्यायाम आदि के लिए रहा तथा द्वितीय सत्र में आमंत्रित अतिथियों द्वारा संवाद किया गया प्रमुख आमंत्रित अतिथियों में प्रोफेसर डॉ. उमेश कुमार, डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ. अतिका बानो, डॉ. मोहम्मद वाजिद खान, चीफ़ प्रॉक्टर मोहम्मद जमीरूल इस्लाम, श्री शेख अब्दुल वासे, श्री गौतम पवार , डॉ फ़राज़ , श्री धर्मेंद्र गौतम रहे।इन सभी ने संबंधित विषयों पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इन सातों दिनों में छात्र-छात्राओं ने ग्राम वासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता के संदर्भ में जागरूक करते हुए वहां के प्राइमरी पाठशाला में भी संबंधित विषय पर कार्य किया। शिविर में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः नूर आजम, गायत्री सिंघल और सादिया ने प्रथम, सलोनी अलीशा और नाजिया ने द्वितीय तथा नवीन साहिब और सलमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर में सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का पुरस्कार रॉबिंस और शमसुद्दीन तथा सर्वश्रेष्ठ कार्यकत्री का पुरस्कार सलमा और ग़ज़ाला को दिया गया। समारोह में साथ ही ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर, ग्राम प्रधान मुबारक और ग्लोकल विश्वविद्यालय चीफ प्रॉक्टर मोहम्मद जमीर उल इस्लाम, सहायक परिवहन प्रबंधक मोहम्मद माजिद अहमद खान को उनके सराहनीय कार्यों एवं सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री अब्दुल कादिर ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह समाज की सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व के सर्वश्रेष्ठ आयाम को जी रहे हैं। विशिष्ट अतिथि सीए ए.पी.सिंह ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से छात्रों में जोश भर दिया। मुख्य अतिथि ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन, सहयोग और सेवा भाव होने से समाज में सकारात्मक परिवर्तन होता है । राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य "मैं नहीं, आप" है, जो निस्वार्थ सेवा और सामूहिक उत्थान के महत्व को दर्शाता है। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। समापन समारोह में ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज के डीन डॉ उमेश कुमार, ग्लोकल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स के डीन डॉ विजय कुमार, श्री उस्मान चौधरी व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व उपस्थित रहे। अंत में डॉ. संजीव नांदल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. शोभा त्रिपाठी ने किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ