Ticker

6/recent/ticker-posts

उपकारागार देवबंद में प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल से बंदियों ने किया स्नान

उपकारागार देवबंद में प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल से बंदियों ने किया स्नान

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -महाकुंभ के पावन अवसर पर उपकारागार देवबंद में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल से बंदियों ने स्नान किया और बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम संगम जल से विधिवत कलश पूजन व स्थापना की गई। इसके बाद संगम के पवित्र जल से बंदियों को स्नान कराया गया। बंदियों ने जीवन में सभी बुराइयों का त्याग करने का संकल्प भी लिया। जेलर महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर कारागार मुख्यालय के निर्देश पर पवित्र स्नान का आयोजन किया गया था। इस दौरान बंदियों को स्नान कराने के साथ ही उन्हें महाकुंभ महत्ता बताई गई। संगम के पवित्र जल से स्नान कर बंदी अभिभूत हो गए। इस मौके पर डिप्टी जेलर कल्पना व राजकुमार समेत जेल का स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पथ विक्रेता ठेेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज