Ticker

6/recent/ticker-posts

बैडमिन्टन के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम

 बैडमिन्टन के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-प्रयागराज व मुरादाबाद में होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण बैडमिन्टन प्रतियोगिताओ के लिए सहारनपुर मंडल की टीम का चयन किया गया। 

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रयागराज व मुरादाबाद में होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण बैडमिन्टन प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने हेतु डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आज मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर मण्डल के दिशा निर्देशन में अरूणा सहायक प्रशिक्षिका सहारनपुर की देख रेख में सम्पन्न कराया गया। मुरादाबाद में 10 से 12 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में अंश हाण्डा, अनिरूद्ध सिंह, राज, हर्ष चौधरी, विदित, विनायक चौधरी व बालिका वर्ग में प्रगति गुप्ता, अनुशा खान, देविका, राधिका का चयन किया गया। जबकि प्रयागराज में 14 से 16 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में सुरेन्द्र, नितिन, मुकुल, आर्यन, दिपांशु नायडू, गौरव व बालिका वर्ग में ज्योति, मेघा, आरती, वर्तिका, यान्सी सैनी, सीबा का चयन सहारनपुर की टीम मे किया गया। ओपन स्टेट आमंत्रण बैडमिन्टन प्रतियोगिताओ के लिए आयोजित हुए मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे मुख्य निर्णायक की भूमिका बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान के द्वारा निभाई गई। बैडमिन्टन के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे कनिष्ठ सहायक शिवनंदन, बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान, कुश्ती कोच आदेश कुमार, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बैडमिन्टन के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम