Ticker

6/recent/ticker-posts

सतगुरु रविदास आश्रम कोहड़ा में कल आयोजित किया जाएगा सत्संग व सामूहिक विवाह कार्यक्रम, तैयारियां पूरी

सतगुरु रविदास आश्रम कोहड़ा में कल आयोजित किया जाएगा सत्संग व सामूहिक विवाह कार्यक्रम, तैयारियां पूरी

रिपोर्ट एसडी गौतम

नारायणगढ़-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशीर्वाद से सतगुरु रविदास आश्रम कोहड़ा तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला में आज आयोजित होने वाली 121 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। 

जानकारी देते हुए गुरु सेवक एसडी गौतम ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती पर्व के उपलक्ष्य में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशीर्वाद से कल 28 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सतगुरु रविदास आश्रम कोहड़ा तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला में आश्रम प्रबंधक महंत राजकुमार दास बाल ब्रह्मचारी जी महाराज के सौजन्य से महान सत्संग व 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है जिसकी समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में कई प्रदेशों के संत महात्मा समेत सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक क्षेत्र के अनेकों गणमान्य अतिथिगण भी पहुंचेंगे। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर सत्संग का धर्मलाभ उठाने तथा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने की बात कही है। इस दौरान वीरेंद्र दास, रामकरण ठेकेदार, रणबीर सिंह भरतू, रौनकराम, विक्रम दास, सुखविंद्र सिंह, बालकराम, सुरेंद्र दास, निर्मल दास, हर्ष, बलबीर दास, करनैल दास, नरेश हैपी, रविन्द्र, हनी, हेमंत, रमेशदास, नमनप्रीत, सतविंदर कौर, अंजली, मंजीतकौर, दीप, कविता, संतोष, नेहा व कोमल समेत अनेकों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पनियाली में कल से प्रारंभ होगा 4 दिवसीय सालाना समागम