नगर के विभिन्न स्थानों से निकाली गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर भव्य शोभा यात्राएं
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर आज विभिन्न स्थानों पर भव्य शोभा यात्राएं निकल गई जिसका जगह-जगह लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया शोभा यात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
जाटव नगर स्थित श्री रविदास मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात शोभायात्रा आरंभ हुई शोभायात्रा को लेकर गणेश सुरक्षा इंतजाम किए गए थे कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक राजीव गुम्बर ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए शोभा यात्रा के कारण नगर में चारों ओर जाम की स्थिति बनी रही। शोभायात्रा में सबसे आगे एक युवा ध्वज लिए चल रहा था तो वही समिति का बैनर लिए भी युवा चल रहे थे। शोभा यात्रा में नगर के प्रमुख बैंड संत गुरु रविदास महाराज के भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। शोभा यात्रा में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज एवं भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की झांकी सभी को अपनी और आकर्षित किए हुए थी वहीं भारी संख्या में समाज के लोग शोभायात्रा के साथ चल रहे थे शोभायात्रा के अंत में एक विशेष रथ पर संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की प्रतिमा रखी हुई थी शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया गया इस अवसर पर गणेश सुरक्षा दर्ज़ाम किए गए थे। शोभा यात्रा जाटव नगर से आरंभ होकर अंबाला रोड शो घंटाघर श्री राम चौक नेहरू मार्केट चौकी सराय बाजार शहीद गंज चौक फवारा से जाता नगर गढ़ी मलूक से अपने-अपने को पहुंच गई।इसके अलावा औजपुरा माणक मऊ हिम्मतनगर नवीन नगर समेत विभिन्न स्थान पर भी भव्य शोभा यात्राएं निकल गई।
0 टिप्पणियाँ