रक्तदान करने से दिल की बीमारियों, विशेष प्रकार के कैंसर जैसे लिवर कैंसर का खतरा कम हो जाता है -डॉ० अजय कुमार सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित जिला अस्पताल एवं फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जनपद के प्रथम नागरिक महापौर डॉ० अजय कुमार सिंह एवं अपर आयुक्त ग्रेड-एक राज्य कर डी०पी० सिंह द्वारा किया गया।
रक्तदान शिवीर में विभाग के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर महादान रक्तदान किया। रक्त दान करने वालों जूस पिलाया गया एवं आयोजनकर्ताओं द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया गया। महापौर जो कि स्वयं एक विख्यात चिकित्सक है उन्होंने रक्तदान करने के फायदे सभी को बताये कि रक्तदान करने से तनाव कम होता है, भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है, शरीर में आयरन का स्तर ठीक बना रहता है, दिल की बीमारियों, विशेष प्रकार के कैंसर जैसे लिवर कैंसर का खतरा कम हो जाता है आदि विभाग की ओर से श्री विजयानन्द पाण्डेय अपर आयुक्त ग्रेड-2, श्री राजीव सिंह, उपायुक्त, श्री प्रणव कुमार सक्सैना, श्री अर्जुन सिंह, श्री संदीप धामा, श्री राजीव शर्मा, श्री ब्रजपाल सिंह, श्री विजय नरूला, श्री आदिल खान, श्री मनीष मिश्रा, श्री पुलकित जैन, श्री तरमिन्दर सिंह, श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री आशीष, श्री सत्येन्द्र सिंह, श्री मनीष सैनी, श्री अभिषेक वर्मा, श्री आकाश, श्री सचिन, श्री पंकज आदि ने रक्त दान महादान किया।
0 टिप्पणियाँ