ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिविर के तीसरे दिन बच्चों को शिक्षा के लिए किया जागरूक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ शोभा त्रिपाठी और डॉ संजीव नांदल के संयोजन मे रायपुर गांव के ग्राम प्रधान श्री अब्दुल कादिर के सहयोग से सात दिवसीय शिविर 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक रायपुर गांव में लगाया जा रहा है। इस शिविर में दोनों यूनिट के 50- 50 छात्रों ने सहभागिता किया।
शिविर के तृतीय दिवस 24फरवरी को शिक्षा, जल संचयन, हस्तशिल्प,सोशल मीडिया, कानून और न्याय पर केंद्रित रखा गया।सर्वप्रथम छात्र- छात्राओ को प्राइमरी पाठशाला के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया, तथा छात्रों ने दोपहर का भोजन बनवाने में वहां मदद की। इसके उपरांत बच्चों ने मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों से बर्तन बनाने के गुण सीखें। द्वितीय सत्र के प्रमुख वक्ताओं में ग्लोकल फार्मेसी कॉलेज के डीन प्रोफेसर डॉ उमेश कुमार तथा ग्लोकल स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडी की डीन प्रोफेसर रेशमा ताहिर रही। डॉ उमेश कुमार ने छात्रों को जल के प्रभावों के बारे में तथा डॉ रेशमा ताहिर ने नागरिकों के मूल कर्तव्यों के बारे में बताया । ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर ने बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ और हानियों से परिचित कराया। उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोकल विश्वविद्यालय की इस अच्छी पहल से ग्राम वासियों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।उन्होंने इस आयोजन के लिए उनका गांव चयनित करने के लिए ग्लोकल विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया । अंत में डॉ संजीव नांदल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए और धन्यवाद ज्ञापन किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी ने किया ।
0 टिप्पणियाँ