Ticker

6/recent/ticker-posts

देश की मोदी सरकार ने छला है किसानों गरीबों छोटे व्यापारियों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को - भगत सिं

देश की मोदी सरकार ने छला है किसानों गरीबों छोटे व्यापारियों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को - भगत सिंह

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-  वर्ष 2025- 26 के यूनियन बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि इस बजट में देश के अन्नदाता किसानों मजदूरों गरीबों व्यापारियों छोटे दुकानदारों युवाओं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 करोड़ जनता की उन्नति के लिए कुछ भी नहीं है।

बजट में देश के अन्नदाता किसानों के सभी कर्ज माफ करने की व्यवस्था होनी चाहिए थी। किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर मजदूर उपलब्ध कराने एम एस पी को गारंटी कानून बनाने गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल कराने बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने 80% उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व देने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 एम्स दो आई आई टी दो आईआईएम मेरठ में हाई कोर्ट और उत्तर प्रदेश को चार भागों में विभाजित करने की तरफ बजट में व्यवस्था होनी चाहिए थी। यह बजट कॉर्पोरेट घरानों को मजबूत करने के लिए बनाया गया है। बजट में शिक्षा और चिकित्सा सभी को निशुल्क होनी चाहिए थी। सभी बुजुर्गों को रेल और सरकारी बसों में 50% रियायत देनी चाहिए थी और 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को कम से कम ₹5000 प्रतिमा वृद्धावस्था पेंशन पर फोकस होना चाहिए था। यह बजट किसान मजदूर गरीब छोटे व्यापारी दुकानदार युवा शक्ति विरोधी है और देश की उन्नति में रुकावट है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अभ्यास के दौरान निष्क्रिय बम के फटने से सेना के दो जवान घायल