अखिलेश यादव का सहारनपुर आगमन पर पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने किया भव्य स्वागत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहारनपुर आगमन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सपा विधानसभा प्रभारी सहारनपुर नगर और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने अपने साथियों के साथ भव्य स्वागत किया
सहारनपुर नगर मन्नत पैलेस के बाहर टिंकू अरोड़ा ने अपने साथियों के साथ अखिलेश यादव का पगड़ी पहनाकर और माल्यार्पण करके स्वागत किया अखिलेश जिंदाबाद के नारे और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया सिख समाज के युवाओं ने सरोपा पहनाकर और गुरु गोबिंद सिंह का चित्र देकर सम्मानित किया वाल्मीकि समाज और जाटव समाज के युवाओं ने वाल्मीकि समाज और जाटव समाज के युवाओं ने वाल्मीकि भगवान वाल्मीकि भगवान और बाबा साहब का चित्र अखिलेश यादव को भेंट किया टिंकू अरोड़ा और फैसल सलमानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया इस मौके पर सरदार जीएस बब्बर , सरदार गुरविंदर सिंह , सरदार हरनीत सिंह, सरदार शंटी सिंह , सनी वाल्मीकि , काका वाल्मीकि, घनश्याम जाटव , सावंत वाल्मीकि , गौतम वाल्मीकि , कार्तिक जाटव , सोनू कश्यप , राहुल धीमान , स्नेहल भाटिया , शुभम वर्मा , नितिन पंडित , रवि यादव , अनुभव शर्मा , बक्षी सेठी , साहिल कक्कड़ , मनप्रीत सिंह , जोगिंदर सिंह , विकी राणा , सूर्य राणा , शेखर , सूरज , शुभम शर्मा , दीपक कश्यप , अनमोल कश्यप , अर्जुन कश्यप आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ