उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति की बैठक में विधायक उमर अली खान ने उठाई क्षेत्र की समस्याएं
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्राम भागूवाला नवनिर्मित पानी की टंकी में पेयजल आपूर्ति को पानी चालू कराए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बेहट विधायक उमर अली खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति की आयोजित बैठक में मेरठ मंडल की ओर से प्रतिभाग करते हुए समस्याओं को उठाया।
बैठक में विधायक उमर अली खान ने बताया कि उनकी विधानसभा बेहट के ग्राम रुहालका में इस्लाम में बलियत के घर के बीच पुलिया का निर्माण कार्य जनहित में कराया जाना अति आवश्यक है उक्त पुलिया का निर्माण न होने के कारण स्थानीय निवासियों काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ऐसे में उनकी समस्या का देखते हुए पुलिया निर्माण कराया जाएविधायक उमर अली खान ने कहा कि विधानसभा बेहट जनपद सहारनपुर के ग्राम संसारपुर में दो स्थानों पर सीसी सड़क निर्माण कार्य व खड़ंजा निर्माण कार्य कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है इन दोनों स्थानों पर सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है, ग्राम संसारपुर मैं डॉक्टर मशकूर के बाग से रंगू के खेत तक खड़ंजा निर्माण कार्यग्राम संसारपुर मै पुलिया से चौक तक सीसी सड़क निर्माण कार्य आपसे विनम्र प्रार्थना है कि ग्राम संसारपुर में उक्त दोनों स्थलों पर सड़क निर्माण कार्य कराए जाने हेतु आदेश पारित कराया जाये।उन्होंने विधानसभा बेहट के ग्राम भग्गूवाला के ग्राम वासियों ने एवं नीरज ने अवगत कराया की उनके ग्राम में पानी की टंकी बनी हुई है परंतु उससे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उक्त ग्राम वासियों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उक्त समस्या का समाधान कराया जाए।
0 टिप्पणियाँ