Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर हैंडीक्राफ्ट्स आर्टिशन ट्रस्ट के तत्वाधान मे मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली टीम द्वारा लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

 सहारनपुर हैंडीक्राफ्ट्स आर्टिशन  ट्रस्ट के तत्वाधान मे मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली टीम द्वारा लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मैक्स हॉस्पिटल टीम के द्वारा सहारनपुर हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से  EPCH हाउस सहारनपुर में एक जनरल हेल्थ कैम्प एवम जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। कैम्प का उद्धघाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा किया गया।इसमें सैंकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। जैसा हार्ड, शुगर, किडनी, दाँत , हड्डी, पेट की समस्या से संबंधित बीमारियों का निशुल्क इलाज किया गया व निशुल्क दवाई वितरित की गईं

चिकत्सा शिविर संचालक ट्रस्ट महासचिव औसाफ गुड्डू ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करते रहुगा । जिससे अबतक सेकड़ो लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट, एवं अन्य बीमारियों जैसा हार्ड, शुगर, किडनी, दाँत , हड्डी, पेट की समस्या से संबंधित बीमारियों का निशुल्क जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया। मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। सर्वप्रथम डाक्टर ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे। इस मौके पर चेरमैन इरफ़ान उल हक़, महासचिव औसाफ गुड्डू, सचिव अनिल सडाना जी, फुरकान गुल, अनवार अहमद,जुनैद खान, उमेश सचदेवा, प्रवीण, आसिफ अन्सारी,मोहम्मद शाह जमा, शेख मोहम्मद आरिफ,सोम प्रकाश गोयल,मोहम्मद रिहान,रईस अहमद,मोहम्मद शाकिर,मोहम्मद नययर अन्सारी,साकिब मिर्जा एडवोकेट ईशान अहमद अन्सारी,फुरकान अहमद,आसिफ, साकिब मिर्जा, एडवोकेट ईशान अहमद अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर श्री राधे सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा निकाली गई भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात