पांवधोई व ढमोला नदी पर अहमदाबाद में प्रजेंटेशन देंगे नगरायुक्त
‘भारतीय शहरों में नदियों के विकास और पुनर्जीवन’’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- ‘‘ भारतीय शहरों में नदियों के विकास और पुनर्जीवन’’ विषय पर कल 22 फरवरी से अहमदाबाद में शुरु हो रही दो दिवसीय कार्यशाला में सहारनपुर के नगरायुक्त संजय चौहान शहर की ढमोला नदी एवं प्राचीन व ऐतिहासिक महत्व वाली पांवधोई नदी पर प्रजेंटेशन देंगे। ताकि भारत सरकार की उक्त परियोजना में सहारनपुर की इन दोनों नदियों के विकास को भी शामिल किया जा सके।
भारत सरकार के राष्ट्रीय शहरी मामले संस्थान (एनआईयूए) व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा कुछ अन्य संस्थानों की भागेदारी के साथ अहमदाबाद में 22 व 23 फरवरी को ‘‘भारतीय शहरों में नदियों के विकास और पुनर्जीवन’’ पर एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला में भागेदारी के लिए नगर निगम सहारनपुर के नगरायुक्त संजय चौहान को भी आमंत्रित किया गया है। एनआईयूए की ओर से नगरायुक्त को भेजे गए निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि आपके नेतृत्व में सहारनपुर सक्रिय रुप से एक रिवर फ्रंट परियोजना विकसित कर रहा है, अतः इस कार्यशाला में आपकी भागेदारी अत्यधिक लाभकारी होगी। नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि नगर निगम ने पूर्व में ढमोला व पांवधोई नदी की स्वच्छता के लिए अनेक प्रयास किये हैं और लोगों को जनजागरुक करने के लिए अनेक अभियान चलाए हैं, दूसरे सहारनपुर रिवर सिटीज़ एलायंस का सदस्य है, इस दृष्टि से उक्त कार्यशाला के लिए सहारनपुर नगर निगम को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि वे उक्त कार्यशाला में भागेदारी करते हुए सहारनपुर नगरीय क्षेत्र की दो प्रमुख नदियों ढमोला एंव पांवधोई पर एक प्रजेंटेशन देंगे, ताकि नदियों के विकास के लिए भारत सरकार के प्रोजेक्ट में पंावधोई और ढमोला को भी शामिल किया जा सके और इनके विकास के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि दोनों नदियों को प्रोजेक्ट में शामिल कराते हुए इन नदियों के विकास के लिए भारत सरकार से बजट प्राप्त किया जाए और दोनों नदियों को उनका प्राचीन स्वरुप लौटाने की दिशा में काम किया जाए।
0 टिप्पणियाँ