Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लाह ए मुआशरा सोसायटी द्वारा किया गया नशा मुक्त भारत अभियान गोष्ठी का आयोजन

 इस्लाह ए मुआशरा सोसायटी द्वारा किया गया नशा मुक्त भारत अभियान गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नूरबस्ती में इस्लाह ए मुआशरा सोसायटी द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक भव्य बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता हजरत मुफ्ती रिजवान(मेरठी) साहब साबिक उस्ताद मजाहिर उलूम (सहारनपुर) ने फरमाई। निजामत के फ़राईज़ इमाम और खतीब मुफ्ती मुईन साहब  जकरिया मस्जिद ने फरमाई।

मौलाना मुफ्ती कसीम साहब इमाम और खतीब किला नवाब गंज ने तकरीर करते हुए कहा कि मां-बाप को अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहिए। ये बेहद ज़रूरी है  दोस्तों के साथ समय बर्बाद करने से बच्चे खराब हो जाते हैं। माता-पिता को बच्चों से पता लगाना चाहिए कि उन्होंने कितना समय कहा बिताया, किसके साथ रहे। भाई अलीसान साहब ने कहा कि जो लोग नशे के आदी हैं, उन का नशा छुड़ाने के लिए जहन को किसी न किसी काम में लगा दिया जाए।  तिजारत वगैरह में लगा दिया जाए ऐसे उनका जहन मुंतशिर होगा। तो नशे से बचे रहेंगे। मुफ्ती मोहम्मद आमिर साहब रायपुर खानकाह ने फरमाया गंदे माहौल से अपने बच्चों को दूर रखा जाए। अक्सर बच्चे माहौल की वजह से बिगड़ते है और जिन शादियों में नाच गाना होता। ऐसी ही शादियों से बच्चों को नशा करने की आदत लग जाती है। श्रीमान धर्मेंद्र गौतम S.H.O साहब ने अपनी स्पीच मे कहा नशा बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कुछ गिरफतार हो चुके है और कुछ मेरी नजर में लेकिन, मुझे बताते हुए बहुत दुख हो रहा है इसमे कुछ औरते भी शामिल है और अपनी स्पीच खत्म करते हुए हुए कहा कोई व्यक्ति गरीब हो या अमीर हर व्यक्ति की सहायता के लिए 24 घण्टे तैयार हूं। और अखीर में कहा  ना नशा करने दूंगा ना नशा बेचने दूंगा।मौलाना फरीद साहब ने कहा तन, धन, मन से इसलाह ए मुआशरा सोसायटी का साथ दे सोसायटी की तारीफ करते हुए कहा के  खिदमत ए खल्क में यह सोसायटी अपनी मिसाल आप है मौलाना ने सोसायटी के सभी जिम्मेदारों को मुबारक बात दी।हाफिज मोहम्मद तसलीम,मोहम्मद आलीशान, ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।मोहम्मद नवाज, मोहम्मद अमन, सन्नी भाई,अब्दुल अजीम, अब्दुर्रहमान, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद राशिद, भाई मुमताज, मुतवल्ली मोहम्मद आसिम साहब,मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फैजान,  मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद फरदीन, इन हज़रात की वजह से जलसा कामयाब हुआ। शिरकत करने वालों में बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए मुफ्ती मोहम्मद आमिर साहब की दुआओं पर ये जलसा खत्म हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्पिक मैके के द्वारा कार्यक्रम में पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज़ जी ने दी प्रस्तुति