Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल के मरीज रखे ब्लड प्रेशर का ध्यान - डॉ सडॉना

 दिल के मरीज रखे ब्लड प्रेशर का ध्यान - डॉ सडॉना

सिंकपी और मिर्गी में फर्क जानना जरूरी है* - डॉ शमशेर

आईएमए का मासिक सेमिनार में  दिल और दिमाग के मरीजो पर हुई चर्चा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मैक्स हॉस्पिटल देहरादून से आये ह्रदय रोग विशेषज्ञ और न्यूरो चिकित्सको ने  दिल और दिमाग की बीमारियों के इलाज पर चर्चा की।आईएमए के विज्ञान सचिव डॉ रजनीश दहूजा ने डा पुनीश सडाना और डॉ समशेर द्विवेदी का परिचय सबसे करवाया।

आईएमए सहारनपुर के मासिक सेमिनार में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीश सडाना ने एचएफ आरईएफ के रोगियों के लिए 2022 की एएचए,एसीसी और एचएफएसए गाइडलाइन्स पर विस्तार से चर्चा की और सेकुबिट्रिल और वलसार्टन दवाओं को निम्न रक्तचाप के ह्र्दय रोगियों के लिए उपयोगी बताया। डॉ शमशेर द्विवेदी ने बार बार बेहोश होने वाले मरीजो के विषय मे बताते हुए कहा कि सुबह उठने के बाद,सुबह पेशाब करने के बाद या ज्यादा देर खड़े रहने से अचानक बेहोशी आना शरीर का रक्तचाप कम होने की वजह से हो सकते है,इसमें उचित परामर्श लेना जरुरी है परन्तु यदि बेहोशी ज्यादा देर रहती है और हाथ पैर में कंपन्न होता है तो ये दिमागी दौरे की वजह से हो सकता है इसमें जांचे और इलाज जरुरी है।आ ईएमए अध्यक्ष डॉ नरेश नोसरान ने कहा कि दिल के मरीजो को ब्लड शुगर और उच्च रक्तचाप की दवाइयों का सेवन नियम से करना चाहिए और दिमागी दौरे के मरीजो को केवल विशेषज्ञ डॉक्टर से ही इलाज करवाना चाहिए।सचिव डॉ महेश चन्द्रा ,कोषाध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल,डॉ रवि ठक्कर, डॉ सौम्य जैन,डॉ रचना चावला,डॉ रविकान्त निरंकारी,डॉ विनीता मल्होत्रा, डॉ सुधीर अग्रवाल, डॉ स्वर्णजीत सिंह,डॉ सी एस चोपड़ा,डॉ विकास तोमर,डॉ मनदीप सिंह आदि ने सेमिनार में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मां गंगा की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने संगम तट पर प्रारंभ किया स्वच्छता अभियान