Ticker

6/recent/ticker-posts

इण्टरलॉकिंग में गड़बड़ी पर ठेकेदार पर दस हजार जुर्माना

 इण्टरलॉकिंग में गड़बड़ी पर ठेकेदार पर दस हजार जुर्माना

मुख्य अभियंता निर्माण ने निरीक्षण के बाद की कार्रवाई

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर नगर निगम लगातार अधोमानक कार्य कर रहे ठेकेदारों पर शिकंजा कसता जा रहा है। निगम की कार्रवाई से ठेकेदारों में सनसनी है। मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने रायवाला स्थित निगम के उद्यान में इण्टरलॉकिंग कार्य में अधोमानक सीसी का प्रयोग करने पर ठेकेदार फर्म पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने बताया कि रायवाला स्थित नगर निगम के पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर उद्यान में बाउण्ड्री वॉल व मियावाकी तक जाने के लिए इण्टरलॉकिंग से फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उक्त कार्य का निरीक्षण करने पर पाया गया कि इण्टरलॉकिंग टाइल्स को पैक करने के लिए अधोमानक सी सी का प्रयोग किया गया है जिससे टाइल्स का ठीक प्रकार से जुड़ाव नहीं हुआ है। स्थल पर सीसी उखड़ रही है तथा इण्टरलॉकिंग के ज्वाइंट ठीक प्रकार से नहीं भरे गए है। जो मानक एवं आंगणन में दी गयी विशिष्टियों के अनुरुप नहीं है। मुख्य अभियंता ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य करने वाली फर्म मै.शिव कन्स. को विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है और दस हजार रुपये का स्थायी अर्थदण्ड लगाया गया है। फर्म को तीन दिन के भीतर फुटपाथ के अधोमानक कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कर सूचित करने के निर्देश दिए गए है। यदि ठेकेदार फर्म ऐसा नहीं करती तो फर्म के खिलाफ अनुबंध की शर्तो के अनुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए जो संस्कारी हो-साबिर अली ख़ान