क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर करेगा बॉक्सिंग व बास्केटबॉल खेल के जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-बॉक्सिंग व बास्केटबाल खेल की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग हेतु जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। जिसमे खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार करेंगे।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में बॉक्सिंग व बास्केटबॉल खेल की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय चयन ट्रायल प्रातः 10 बजे से व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 12 बजे से कराया जायेगा। सहारनपुर मे 12 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 07 फरवरी 2025 को किया जायेगा। जबकि आगरा में 13 से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 06 फरवरी 2025 को किया जायेगा। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आधार कार्ड की पठनीय छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। सब जूनियर बाक्सिंग बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु 13 से 14 वर्ष के मध्य हो) अर्थात जन्म वर्ष 01 जनवरी, 2011 से 31 दिसम्बर, 2012 के मध्य होनी चाहियें। प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बॉक्सिंग (बालिका) प्रतियोगिता 31-33 किग्रा0, 33-35 किग्रा0, 35-37 किग्रा0, 37-40 किग्रा0, 40-43 किग्रा0, 43-46 किग्रा0, 46-49 किग्रा0, 49-52 किग्रा0, 52-55 किग्रा0, 55-58 किग्रा0, 58-61 किग्रा0, 61-64 किग्रा0, 64-67 किग्रा0, +67 किग्रा0 भार वर्ग मे आयोजित की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ