पार्को की पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका-महापौर
महापौर ने किया वार्ड 21 में पार्क सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 21 में मिल व्यू कॉलोनी में नारियल फोड़कर व पूजा अर्चना के साथ पार्क के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ किया।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड 21 के लोगों द्वारा पिछले काफी समय से की जा रही पार्क सौंदर्यीकरण की मांग को पूरा करते हुए पार्क सौंदर्यीकरण का शुभारंभ किया। उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि महानगरों में पार्क जहां क्षेत्र और शहर का सौंदर्य बढ़ाते हैं वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी बहुत महत्व रखते हैं। उन्होंने कहा कि पौधे ही है जो हमें प्राण वायु उपलब्ध कराते हैं और शहर का पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में अपनी महती भूमिका निर्वहन करते हैं। उन्होंने लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए पार्क की देखरेख स्वयं करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि केवल सरकार या निगम के भरोसे शहर को सुंदर और संरक्षित नहीं रखा जा सकता, हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपने पार्को, सड़कों और अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखें। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद कपिल धीमान, पार्षद राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता गौतम सैनी व शिवमंगल सिंह आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ