कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चे पर किया हमला,मासूम बच्चे की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कुत्तों के झुंड ने खेत में लकड़ी बीनने गए मासूम बच्चे पर हमला कर दिया।कुत्ते इतने खूंखार थे कि बच्चे पूरे जिस्म को नोच डाला।मासूम बच्चे की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के गाँव इस्लामनगर निवासी मदन का लगभग 9 वर्षीय मासूम बेटा पुरुषोत्तम भोपाल सिंह के खेत में लकड़ी बीनने गया था जहाँ उस पर चार पाँच कुत्तों के झुँड ने हमला कर दिया।कुत्ते इतने खूँखार थे बच्चे के पूरे जिस्म को नोच डाला।बच्चे को सम्भलने या भागने का मौक़ा भी नहीं मिला।ज़ख़्म इतने गहरे थे कि पुरुषोत्तम की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।घटना से ग्रामीणों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर दहशत भी है घटना से ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है।
0 टिप्पणियाँ