Ticker

6/recent/ticker-posts

गोचर कृषि इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाए गए शिविर का हुआ समापन

गोचर कृषि इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाए गए शिविर का हुआ समापन

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान- गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भांकला में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का  समापन बड़ी ही धूमधाम से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णपाल जी ने की।कृष्णपाल सिंह, गोचर कृषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजबीर सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन पुष्प अर्चन किया।स्वयं सेवकों की ओर से निखिल ने सात दिनों के अनुभव साझा किए।पंकज कुमार,राजबीर,उच्च प्राथमिक विद्यालय  के प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा, हितेंद्र सैनी,अनीता रानी,विनोद चौधरी,धर्मेंद्र कुमार,गजेंद्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव साझा किए।कार्यक्रम अधिकारी विकास चौधरी ने इन सात दिनों में किए गए कार्यों जिनमें प्रमुख स्वच्छता, साक्षरता, दहेज़ प्रथा,  सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में विस्तार से बताया।ग्राम वासियों की ओर से पंकज कुमार, मा.कृष्णपाल आदि ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की l विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबीर  सिंह ने सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासियों, विद्यालय परिवार एवं स्वयं सेवकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्र छात्राओं के हित के साथ-साथ समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष मा. कृष्णपाल ने स्वयं सेवको को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार जी ने किया।इस अवसर पर डा.भानुप्रकाश,पूनम पंवार,आरती गौड, मनोज कुमार,अजय कुमार,प्रमोद प्रजापति,आयुष ऐरन,राजेन्द्र बाबू, विनोद चौधरी,संदीप कुमार,तौसीफ, प्रवीण कुमार, दुष्यंत वर्मा,गौरव कुमार,सतीश कुमार,धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार,आदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीजेपी से सर्व समाज परेशान- टिंकू अरोड़ा