Ticker

6/recent/ticker-posts

टैक्स जमा न करने पर चार दुकाने सील

 टैक्स जमा न करने पर चार दुकाने सील

नगर निगम द्वारा बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम ने टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई करते हुए वार्ड 59 के ख्वाजा अहमद सराय में चार दुकानों को सील कर दिया। जबकि अनेक भवन स्वामियों ने सील की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही टैक्स जमा कराया। इसी क्षेत्र के अनेक भवनों से करीब सवा दो लाख रुपये की वसूली की गयी।

नगरायुक्त के निर्देश पर कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में वार्ड 59 में टैक्स बकायादारों द्वारा टैक्स जमा न कराने पर राजस्व विभाग की टीम एक दर्जन भवनों को सील करने पहुंची तो बकायादारों में खलबली मच गयी भवन संख्या 4/24 के 60 प्रतिशत हिस्से के भवन स्वामी द्वारा 50 हजार रुपये, भवन संख्या 4/29 के भवन स्वामी द्वारा 15 हजार रुपये, भवन 4/31 के स्वामी द्वारा 10 हजार रुपये सहित अनेक भवन स्वामियों से दो लाख 19 हजार 574 रुपये जमा कराये गए। कर अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि निगम के राजस्व जोन-एक के वार्ड 59 में भवन संख्या 4/24 के 40 प्रतिशत हिस्से के भवन स्वामी पर गृहकर व जलकर का दो लाख 24 हजार 681 रुपये टैक्स बकाया था। जिसकी वसूली के लिए भवन स्वामी को अनेक नोटिस दिए गए। टैक्स जमा न कराने पर नगरायुक्त के निर्देश पर आज उक्त भवन की चार दुकानों को सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान कर निरीक्षक अशोक राणा व टीसी तनवीर राणा तथा प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पनियाली में कल से प्रारंभ होगा 4 दिवसीय सालाना समागम