नव नियुक्त जिला आबकारी अधिकारी ने संभाला चार्ज
रिपोर्ट नीरज जाँय/ अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने सहारनपुर पहुंचकर उप आबकारी आयुक्त के कार्यालय पर जाकर उप आबकारी आयुक्त सेवालाल से मुलाकात की और फूलों का गुलदस्ता दिया
नव नियुक्त जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वह लखनऊ के रहने वाले हैं बाराबंकी, कानपुर, लखनऊ अन्य शहरों में तैनात भी रहे हैं जिला बाराबंकी में इन्होंने शराब की 12 दुकानों को निरस्त किया था और यह सहायक आबकारी आयुक्त मलकापुर से सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी बनाए गए हैंइस मौके पर नव नियुक्त जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मेरी प्राथमिकता सबसे पहले हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ से आने वाली शराब को रोकना है और कच्ची शराब के तस्करों पर भी निगाह रखनी है गांव देहातों में निरंतर चेकिंग अभियान जारी रहेगा और किसी भी नशीले पदार्थ पर आबकारी विभाग की नजरे रहेगी आबकारी निरीक्षकों को भी निर्देश दिए जाएंगे वह अपने सेक्टर में सर्किलों में निरंतर चेकिंग अभियान रखें और जिले में कहीं भी किसी भी कीमत पर ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगीइस मौके पर सहायक आबकारी आयुक्त हरि शंकर शुक्ला, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह ,आबकारी निरीक्षक विकास यादव, मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ