Ticker

6/recent/ticker-posts

खान आलमपुरा की मस्जिद में कुरान पाक पूरा करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी

 खान आलमपुरा की मस्जिद में कुरान पाक पूरा करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी

उलेमा ने किया कुरान के मुताबिक़ ज़िंदगी गुजारने का आह्वान। 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-खान आलमपुरा पेपर वाली गली स्थित कदीम मस्जिद में 19 बच्चों का नाज़रा कुरान पाक मुकम्मल हुआ। इस अवसर पर कदीम मस्जिद में एक जलसे का आयोजन किया गया जिसमें उलेमा के हाथों सभी बच्चों की दस्तारबंदी की गई और बच्चों के उस्ताज़ हाफिज मोहम्मद अरशद व माता पिता को मुबारकबाद दी। प्रोग्राम में शामिल 

उलेमा ने मुसलमानों से अपने बच्चों को दीनी तालीम दिलाने और समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया। मुफ्ती अबुल कादिर ने कहा कि कुरान पाक अल्लाह का कलाम है। खुशनसीब हैं वह मां बाप जिनके बच्चों ने अपने सीनों में कुरान को महफूज कर लिया है। उन्होंने कहा कि कुरान पाक में सभी समस्याओं का हल मौजूद है। हमें कुरान की शिक्षा पर अमल करना चाहिए। दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती इबादुर्रहमान ने मुसलमानों से अपने घरों में दीनी माहौल पैदा करने, शादी में फिजूलखर्ची से बचने, नशा, जुआ, सूद आदि से दूर रहने और जीवन में हलाल कमाई का प्रयोग करने का आह्वान किया। मुफ्ती इबादुर्रहमान की दुआ पर कार्यक्रम के अंत हुआ। हाफिज अरशद ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर हाफिज रफीक, हाफिज समीउज्जमा, कारी सलमान अजमल खान, मो. तंजीम, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद मतीन, मोहम्मद रिजवान, शाहिद अली सिद्दीकी, मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद असगर आलम, सपा नेता फैसल सलमानी, कारी सलमान, हाफिज उमर मजहरी, मौलाना नदीम और कारी सुहेल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रेखा गुप्ता जी के मुख्यमंत्री  बनने से वैश्य समाज गौरवान्वित