बॉक्सिंग खेल के जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-खेल निदेशालय उ0प्र0 के लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा बॉक्सिंग खेल के जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन क्षेत्रीय क्रीडाधिाकरी के दिशा निर्देशन में अरूणा सहायक प्रशिक्षिका की देख-रेख में किया गया।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पं0 दीन दयाल बॉक्सिंग (पुरूष) मण्डल स्तरीय चयनित टीम में उज्जवल सैनी, शिवांग शर्मा, अभिनव शर्मा, आशीष, किसमी पंडित, विनित चौधरी, अमन वैध का चयन किया गया। मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी मेरठ मे होने वाली पं0 दीन दयाल प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष बॉक्सिंग में प्रतिभाग करेंगे।जिला स्तरीय जूनियर बालक चयनित टीम में विशु पाल, अरमान, सावन, अनुसुर्य, निति पुण्डीर, दुष्यन्त, आयुष प्रताप सिंह, रूद्र राणा, राजा का चयन किया गया। जिला स्तरीय चयन ट्रायल मे चयनीत खिलाड़ी 25-02-2025 को मण्डल स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। बॉक्सिंग टीम का चयन जिला बॉक्सिंग संघ सहारनपुर की सचिव रितु के द्वारा किया गया। इस अवसर बृजेश कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, प्रताप सिंह, अरुण कुमार योगी, आशीष कुमार, श्याम राणा, तबरेज अहमद आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ