Ticker

6/recent/ticker-posts

ठाकुर कृपाल सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज का हुआ सात दिवसीय शिविर का आरंभ

ठाकुर कृपाल सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज का हुआ सात दिवसीय शिविर का आरंभ

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-ठाकुर कृपाल सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज रणखंडी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर शनिवार को आरंभ हुआ। इस दौरान शिविर के उद्देश्यों व महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

श्रम बलिदानी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा. शीबा परवीन ने स्वयंसेवकों से अनुशासन में रहकर सप्ताह भर नारी शिक्षा, सडक़ सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा जैसे अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान भी किया। भारती, वर्तिका, आरती, नीलम, सोनम आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर परिसर में श्रमदान करते हुए साफ सफाई का कार्य किया। साथ ही पौधरोपण करते हुए  पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डा. समता तोमर के नेतृत्व में गांधी कालोनी में जल और पर्यावरण की जागरूकता को रैली भी निकाली गई। द्वितीय सत्र में उपनिरीक्षक रितु माहेश्वरी व रिशु तोमर ने द्वारा विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खान आलमपुरा की मस्जिद में कुरान पाक पूरा करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी