Ticker

6/recent/ticker-posts

सीनियर सिटीजन्स वैल्फेयर सोसाईटी के नुमाइश कैम्प सैक्टर की त्रैमासिक बैठक आयोजित

सीनियर सिटीजन्स वैल्फेयर सोसाईटी के नुमाइश कैम्प सैक्टर की त्रैमासिक बैठक आयोजित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नुमाइश कैंप गोपाल नगर स्थित यूनिक किड्स स्कूल मेंसीनियर सिटीजन्स वैल्फेयर सोसाईटी के नुमाइश कैम्प सैक्टर की त्रैमासिक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य एवं सामाजिक विषय पर चर्चा की गई

इस अवसर पर बोलते हुए *पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग* ने इस अवसर पर कहा कि सीनियर सिटीजंस अपने अनुभव से समाज को विशेषकर आज के युवाओं को एक सही एवं अनुशासित दिशा दे सकते हैं। उन्होंने दैनिक जीवन में अध्यात्म की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। संस्थापक के.एल अरोड़ा ने सोसायटी के द्वारा नियमित रूप से लगाए जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविरों की उपयोगिता के बारे में बताया।प्रसिद्ध चिकित्सक संजीव मिगलानी ने कहा कि कैसे हम एक नियमबद्ध दिनचर्या अपनाकर अपने को निरोग रख सकते हैं। उन्होंने प्रात: छ: बजे तक हर हाल में उठ जाने तथा रात्रि अधिकतम दस बजे तक सो जाने का आग्रह किया व इसे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी बताया।

प्रोग्रेसिव स्कूल सोसाईटी के संयोजक एवं यूनिक किड्स स्कूल के संस्थापक सुरेन्द्र चौहान*  ने आगाह किया कि आजकल के माता-पिता अपने स्कूल जाने वाले बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें व्यसनों में पड़ने से रोकें।कोषाध्यक्ष सन्दीप गुप्ता ने संचार व्यवस्था में हुए आमूलचूल परिवर्तन की चर्चा की। उपमंत्री बलराम अहलूवालिया ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ को सदी विरलतम घटना बताते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो इस विहंगम आयोजन को देख पा रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता  सी.एम ऐण्डले व सुरेन्द्र शर्मा ने की।बैठक को अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, महासचिव अनिल तलूजा, कैप्टेन टी.एस चन्नी, शिवराम शर्मा, आर.के.जैन, डा० मोहनलाल, प्रमोद अग्रवाल, राकेश शर्मा, विजय अरोड़ा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, वाई.के.गुप्ता, सुरेश ग्रोवर, अजय अत्री, आर.पी.शर्मा, जे.पी.- उपाध्याय, बृजमोहन सिंघल, एस.पी.त्यागी सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।मुख्य आयोजक व संचालक  जी.एल. जसूजा ने सबका आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खान आलमपुरा की मस्जिद में कुरान पाक पूरा करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी