ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाल साफ सफाई के लिए लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शोभा त्रिपाठी और डॉक्टर संजीव नांदल के संयोजन मे रायपुर गांव के प्रधान अब्दुल कादिर जी के सहयोग से सात दिवसीय शिविर 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक रायपुर गांव में लगाया जाएगा। इस शिविर में दोनों यूनिट के 50- 50 छात्रों ने सहभागिता करेंगे।
शिविर में सर्वप्रथम छात्र- छात्राओं ने अपना श्रमदान करते हुए वहां के एक प्रायमरी पाठशाला की साफ सफाई की। इसके उपरांत बच्चों ने 10- 10 की टोली में जाकर ग्राम प्रधान द्वारा निर्देशित व्यक्तियों के साथ ग्राम वासियों को साफ- सफाई के बारे में बताया। अंत में सभी बच्चों ने एक साथ स्वच्छता रैली भी निकाली।द्वितीय सत्र में पैरामेडिकल विभाग से डॉक्टर गौतम पवार ने ' स्वच्छता और स्वास्थ्य' विषय पर अपना व्याख्यान दिया। टेक्निकल कॉलेज से श्री फराज ने ' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेवा' विषय में अपना व्याख्यान दिया। इसके उपरांत ग्राम प्रधान श्री अब्दुल कादिर ने अपने व्याख्यान में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्राम वासियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा उन्होंने इस आयोजन के लिए उनका गांव चयनित करने के लिए ग्लोकल विश्वविद्यालय का धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में डॉ संजीव नांदल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए । इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के मोहम्मद जमीर उल इस्लाम भी मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी ने किया।
0 टिप्पणियाँ