मंडलायुक्त द्वारा जनपद में बनाए गए मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट का किया उद्घाटन
मण्डलायुक्त ने कीे जिलाधिकारी द्वारा एमएनसीयू की पहल की प्रशंसा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय जिला महिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रों परं बनाए गए एमएनसीयू (मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट) का उद्घाटन जिला महिला चिकित्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ0 इंद्रा सिंह भी उपस्थित रही। इसके बाद उन्होंने एमएनसीयू में जाकर भर्ती महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल जानते हुए उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली।
मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय ने जनपद में इस पहल को शुरू करने के लिए जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गए प्रयास सराहनीय है। इस सुविधा के अन्तर्गत माँ एवं शिशु दोनों की देखभाल अच्छे से की जाएगी जिससे दोनों के स्वास्थ्य को बहुत लाभ मिलेगा। जनपद में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला महिला चिकित्सालय को एमएनसीयू (मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट) से संतृप्त किया गया है। एमएनसीयू वार्ड में नवजात शिशु को मां के साथ बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी, जो नवजात शिशु को नया जीवन देने का कार्य करेंगी। उन्होंने चिकित्सकों एवं वार्ड में तैनात स्टॉफ को जच्चा व बच्चा का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने और माँ एवं शिशु को एकसाथ रखते हुए उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए मुहिम प्रारंभ की गई है। जिसके तहत ज़िले के सभी सीएचसी और ज़िला महिला चिकित्सालय में एमएनसीयू और सीएनसीयू वार्ड बनाए गए हैं। जिसमें जच्चा और बच्चा को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। एमएनसीयू वार्ड में नवजात शिशु को मां के साथ केएमसी देते हुए बेहतर तरीके से उपचार किया जाएगा, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। एमएनसीयू वार्ड निर्माण में कम्यूनिटी एम्पावरमेंट लैब (सीईएल) का वैज्ञानिक एंव तकनीकी सहयोग लिया गया है। श्री मनीष बंसल ने बताया कि मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड में नवजात शिशु को मां के साथ-साथ उपचार कराया जाएगा। जनपद में बनाए गए एमएनसीयू वार्ड को विशेष सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है, जहां मां के साथ ही नवजात शिशु को प्रशिक्षित स्टाफ़ नर्स, चिकित्सक द्वारा उपचार दिया जाएगा। जिसमें नवजात शिशु के अनुसार तापमान रखा जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया और वहां उपस्थित मरीजों एवं तीमारदारों से हाल जाना। अवगत कराना है कि जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई रणनीति को मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन एवं सीएमएस महिला चिकित्सालय द्वारा कार्यान्वित किया गया।-
0 टिप्पणियाँ