Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज के समस्त वर्गों की सहभागिता से निकाली सामाजिक समरसता यात्रा

समाज के समस्त वर्गों की सहभागिता से निकाली सामाजिक समरसता यात्रा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- विश्व हिंदू परिषद द्वारा "संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज सामाजिक समरसता यात्रा" में विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत कार्याध्यक्ष ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर देश के 44 प्रांतो में सामाजिक समरसता यात्रा निकाली जा रही है। 

इसी श्रृंखला में मेरठ प्रांत के सहारनपुर विभाग के तीन जिलों देवबंद, महानगर एवं बेहट जिले में 12 से 20 फरबरी तक यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा दो दिन 16 एवं 17 फरवरी को महानगर में निकाली जा रही है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभागसंचालक राकेश वीर ने कहा के ने कहा कि हम सभी सनातनी कण कण में भगवान का दर्शन करते हैं, प्रकृति में ईश्वर का दर्शन करते हैं।  प्रान्त संपर्क प्रमुख शिव कुमार गौड़ एवं प्रांत धर्माचार्य प्रमुख आचार्य कमल किशोर ने कहा कि अनेक पूज्य संतों,महात्माओं एवं महापुरुषों ने सामाजिक समरसता के लिए काम किया है, उनमें से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज भी एक हैं, प्रांत उपाध्यक्ष एवं विभाग समरसता यात्रा संयोजक रविंद्र लाम्बा तथा समरसता प्रमुख वीरेंद्र ने गुरु रविदास जी के जीवन एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला तथा उनका अनुकरण करने का आव्हान किया। उन्होंने कहां के हमने संतो और महापुरुषों को भी जातियों में बांट दिया है जो उचित नहीं है,संत और महापुरुष समस्त समाज के मार्गदर्शक हैं। यात्रा विश्वकर्मा चौक से प्रारंभ होकर थाना सदर, कचहरी, कलेक्ट्रेट, हसनपुर चुंगी (वाल्मीकि मंदिर), हरी मंदिर,निर्भय पाल शर्मा मार्केट,कचहरी, घंटाघर, देहरादून चौक,जेल चुंगी, नुमाइश कैंप, गढ़ी मलूक, बेहट अड्डा होती हुई जवाहर पार्क में विश्राम दिया गया। यात्रा मार्ग में नगर के अनेकानेक गणमान्य नागरिकों ने पुष्य वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया एवं संत रविदास के बारे में अपने विचार प्रकट कियें तथा सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस दोरान के एल अरोड़ा, गोकर्ण दत्त शर्मा, दलजीत सिंह कोचर, विजय पाल सिंह,  राजू सिंह, अरुण गंग्यान, संजीव, पंकज कुमार,अजय बिरला, आर के जैन, सुरेंद्र शर्मा, मूल चंद,विजयकांत चौहान, अशोक भारती, जयराम गौतम आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रक्तदान करने से दिल की बीमारियों, विशेष प्रकार के कैंसर जैसे लिवर कैंसर का खतरा कम हो जाता है -डॉ० अजय कुमार सिंह