मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक संपन्न
राजस्व वसूली हेतु बनाएं बेहतर रणनीति, लाएं निरंतर प्रगति- मण्डलायुक्त
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
मण्डलायुक्त ने जल निगम को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत तोड़ी गई सड़कों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से रेस्टोरेट किया जाए। उन्होने खराब कार्यशैली वाली फर्म के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सी, डी और ई रैंकिंग वाले विभागों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्च माह में रैंकिंग सुधार में कोई कर कसर बाकी न रहे। रैंकिंग में सुधार न होने पर संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होने कहा कि मण्डल की रैंकिंग उच्चतर स्तर पर रहे इसके लिए सभी मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारी निरंतर प्रयास करें। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अच्छी उपस्थिति वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कम उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों से वार्ता की जाए। श्री अटल कुमार राय ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में अपेक्षित प्रगति के लिए ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायकों की जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित कराई जाए। उन्होंने तीनों जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडल के सभी गांव में आरआरसी सेंटर बनाने एवं घर घर कूड़ा उठाए जाने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि फैमिली आई डी बनाने के कार्य में बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए प्रगति लाएं। इसके लिए ग्राम प्रधानों एवं राशन कोटेदारों का सहयोग लिए जाए। उन्होंने लघु सेतुओं एवं सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाते हुए इसी वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कर करेत्तर राजस्व टास्कफोर्स राजस्व कार्यों की समीक्षा, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जनपदों में राजस्व देयों की वसूली में तेजी लाई जाए। उन्होने निर्देश दिये कि लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायी जाए। आबकारी विभाग को सीमावर्ती राज्यों से आने वाली अवैध शराब के चिन्हीकरण के दृष्टिगत प्वाईंटों को निर्धारित करने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाणिज्यकर विभाग मण्डल में सघन अभियान चलाकर सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी टैक्स चोरी न हो। उन्होने निर्देश दिये कि मण्डल में अवैध खनन पर अंकुश लगाने में प्रभावी कार्यवाही करें और राजस्व में बढोत्तरी करें तथा अवैध खनन के मूल स्त्रोत की जानकारी कर कार्यवाही करें। कृषि विपणन विभाग को वसूली में तेजी लाने के निर्देश उप निदेशक मंडी को दिए। नगर विकास विभाग को रजिस्टर्ड घरों से शत-प्रतिशत हाउस टैक्स और वाटर टैक्स वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत की कम पर वसूली पर निर्देश देते हुए कहा कि वसूली में तेजी लेकर लक्ष्य पूर्ण करें। सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी बिजली की चोरी न हो। राजस्व वादों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। आई जी आर एस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाए। उन्होंने चारागाह की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी सहारनपुर श्री मनीष बंसल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी शामली श्री अरविंद कुमार चौहान, श्री मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी शामली श्री विनय तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहारनपुर श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)मुजफ्फरनगर श्री गजेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शामली श्री संतोष कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ