Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय किया गया बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा समारोह एवं हवन का आयोजन

ग्लोकल विश्वविद्यालय किया गया बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा समारोह एवं हवन का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती की प्रेरणा से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा समारोह एवं हवन का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। हवन के मुख्य यजमान प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा रहे।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने कहा कि बसंत पंचमी  ज्ञान, विद्या और कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित त्योहार है। यह पर्व  ऋतुराज बसंत के आगमन का संकेत देता है।  बसंत पंचमी न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्रकृति के उल्लास, नवचेतना और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है। प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ सतीश कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पर्व न केवल ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है, बल्कि ज्ञान, विद्या और कला की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की आराधना का भी विशेष दिन है। बसंत का आगमन हमें नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ हमारे मन-मस्तिष्क को नई दिशा और सृजनशीलता की ओर भी प्रेरित करता है। मुख्य वित्त अधिकारी सीए. ए.पी. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में ज्ञान का प्रकाश ही सबसे महत्वपूर्ण होता है, और यही शिक्षा हमें उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाती है। अतः हम सभी को इस दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने अध्ययन में सतत परिश्रम करेंगे, सच्चे ज्ञान की तलाश करेंगे और अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करेंगे। समस्त कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी ने किया। सहयोगी संयोजक छात्र  नूर आजम, अलका सिंह, कुश कुमार, माधव, वंश , अभिषेक,सचिन , पंकज और सत्यम रहे। इस अवसर पर निदेशक प्रशासन गुरदयाल सिंह कटियार, प्रो. यश प्रताप, अन्य शिक्षकगण छात्र-छात्राएं व सहयोगीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किंग ऑफ टेबल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई पंजे की ताकत, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित