वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन
विनोद कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्राम्य विकास विभाग के जिला विकास कार्यालय विकास भवन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे विनोद कुमार शर्मा ने अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त उनका विदाई समारोह का आयोजन इंद्रपाल सिंह यादव (डीसी मनरेगा)उपयुक्त स्व: रोज़गार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया।
इस अवसर पर अमित कुमार (डीएसटीओ) व अलोक कुमार शर्मा (डीपीआरओ) ने कहा की नौकरी में रिटायरमेंट की तिथि सेवा में आने पर ही निश्चित हो जाती है। सरकारी नौकरी में सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। विनोद शर्मा सह मिलनसार व मृदु स्वभाव के व्यक्ति है, जिसके लिए विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उनकी कार्यप्रणाली की सदैव प्रंशसा करते रहेंगे। विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों ने विनोद शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए विभाग के लिए रीढ़ की हड्डी बताया जो बड़े ही ईमानदार और व्यवहार कुशलता के धनी हैं। सभी कर्मचारीयों कों उनके कार्यकाल से प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस दौरान राजेंद्र त्यागी भावी प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि विनोद शर्मा की विभाग में नियुक्ति 21 जनवरी 1985 लगभग 40 वर्ष 11 दिन की सेवा सकुशल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कर्मठ, ईमानदार व मिलनसार कर्मचारी रहे है। खण्ड विकास अधिकारीयों व विकास खण्डो के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों व ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारीयो, वरिष्ठ, कनिष्ठ व प्रधान सहायकों द्वारा विनोद शर्मा को माल्यार्पण कर, उपहार/स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित कर उनके कार्य व आचरण और व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर दानिश सिद्दीकी जिला मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ व सलीम कौसर संयोजक उर्दू अनुवादक राज्य कर्मचारी संघ की ओर से विनोद शर्मा के कार्यो की भरपूर प्रशंसा कर उनको प्रशंसा पत्र भेंट किया। और उन्हें मिलनसार, मृदुभाषी, ईमानदार कर्मचारी बताया। इस दौरान दानिश सिद्दीकी ने विनोद शर्मा पर लिखी विदाई कविता सुनाकर श्राताओं को भावुक किया। और उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सलीम कौसर सूचना अधिकारी ने की। इस दौरान अमित कुमार त्यागी,नीरू मलिक (बीडीओ पुंवारका),योगेंद्र चौधरी (बीडीओ बलियाखेड़ी) असलम परवेज (बीडीओ देवबंद)श्रीमती सोनिका चौधरी (बीडीओ रामपुर), देवेंद्र सिंह (बीडीओ नागल), राजीव शर्मा जेडीसी कार्यालय, प्रमोद कुमार शर्मा (रिटायर्ड वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी),सीपी त्रिपाठी,प्रवीन कुमार शर्मा,प्रीतम सिंह, रणधीर सिंह, अनिल शर्मा, अरविंद कुमार, सलीम अहमद,अनवर तकरीम,रविंद्र वालिया, संजय गौतम,ए०के० सिंह, प्रदीप कांबोज, गौरव कुमार, देवेंद्र शर्मा, अभिषेक सिंह, अमित कुमार,मौ०अब्बास, सुनीता,संगीता, ममता, प्रिंस, पंकज भारती, वाजिद अली,अज़ीम मलिक,नरेश कुमार, शाहनवाज, नरेंद्र कुमार, परमजीत सिंह, विनोद पाल सिंह, हंसराज, रियासत अली, दीपक पुंडीर, रवि गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, अंकुर कपिल, सरबजीत सिंह, रितेश मलिक, वसीउर्रहमान, अश्वनी कुमार, नवजीत सिंह,हितेश कुमार के अलावा समस्त विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ