शब्बे बरात,संत शिरोमणि रविदास जयंती एव महाशिवरात्रि का त्यौहार सभी लोग आपसी प्यार व सादगी के साथ मनाए-मानवेंद्र सिंह
रिपोर्ट इकबाल खान
बेहट -मोहल्ला खालसा मे रविदास मन्दिर मे शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग मे प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सामाजिक वह राजनैतिक पार्टियों के जिम्मेदार लोगो ने भाग लिया।
मीटिंग मे बोलते हुए एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा आने वाले त्योहार शब्बे बरात,संत शिरोमणि रविदास जयंती एव महाशिवरात्रि त्यौहारों को सभी लोग आपसी प्यार व सादगी के साथ एक दूसरे को बधाई देते हुए मनाए।।उन्होंने कहा,कि संत रविदास जयंती की शोभा यात्रा को निर्धारित मार्गो से ही निकालनी चाहिए और शोभा यात्रा को निकालते समय एक बात का जरूर ध्यान रखें,कि यदी मार्ग में कोई मस्जिद है,तो नमाज से पहले या फिर कुछ देर बाद वहां से यात्रा निकाले,या फिर शांति पूर्वक डीजे बंद करके निकाले जिस से कि हमारा आपसी सौहार्द बना रहे ।शांति समिति की मीटिंग में क्षेत्राधिकारी बेहट अभितेश सिंह ने कहा, कि हमें सभी त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाए।उन्होंने कहा,कि डीजे पर ऐसा कोई भी गाना ना बजाए जिसमें अश्लीलता हो,या फिर किसी वर्ग के सम्मान को ठेस पहुंचे। उन्होंने ने साथ ही साथ यह भी कहा,कि नई परम्परा हेतु कोई अनुमति किसी को नहीं है,और ना ही नई परम्परा वाला कोई काम करें।उन्होंने जयंती से सम्बंधित सभी आयोजकों से कहा,कि प्रशासन के साथ साथ यात्रा की पूर्ण जिम्मेदारी आयोजक समिति की होगी। मीटिंग मे बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर रहमान ने कहा कि सभी त्यौहारों को आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाने चाहिए नजर पंचायत की तरफ से इस अवसर पर साफ सफाई और पानी की पूर्ण व्यवस्थाएं रहेगी।इंस्पेक्टर सतेन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा,कि सभी त्यौहारों को प्यार व शांति पूर्वक मनाए एव शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें अगर किसी ने शांति भंग करने का प्रयास किया तो उस के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी त्यौहारों के समय पुलिस की वांछित तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। मीटिंग को जिला पंचायत सदस्य हंस राज गौतम सभासद मास्टर जमील अहमद सत्य प्रकाश रोहिला, मिर्जा अब्दुल मालिक व्यापारी नेता अवनीश अग्रवाल वशिष्ठ गुप्ता, मंजीत नौटियाल आदि ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर सभासद मुर्तजा रही अजय नौटियाल प्रधान सुरेन्द्र कुमार राजकुमार शीशपाल डीलर अकरम कुरैशी टीपू सुल्तान शाहनवाज शेख अभिषेक अंकित कुमाऊ सन्नी गौतम डॉक्टर विनय नायडू सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग रहे मौजूद।
0 टिप्पणियाँ