Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला महिला चिकित्सालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दी जानकारी

जिला महिला चिकित्सालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दी जानकारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रजनीश कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं 8वीं वाहिनी  एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के विषय पर जन-जागरण कार्यक्रम फैमेक्स का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एनडीआरएफ सब इन्स्पेक्टर विनोद कुमार एवं उनकी टीम द्वारा ग्रामवासियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उपायों के बारे में जानकारी दी गई तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव हेतु उपयोगी तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया  ताकि इमरजेंसी के समय ससुरक्षित स्वयं अथवा अन्य व्यक्तियों ध् परिवार को बचाकर जाल-माल की सुरक्षा की जा सके। कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंद्रा व महिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संत निरंकारी सेवादल ने चलाया देवीकुंड में सफाई अभियान