Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों को अच्छी तालीम देने से बढ़कर उनके लिए कोई तोहफ़ा नहीं हो सकता-मौलाना हबीबुल्लाह क़ासमी

बच्चों को अच्छी तालीम देने से बढ़कर उनके लिए कोई तोहफ़ा नहीं हो सकता-मौलाना हबीबुल्लाह क़ासमी 

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-शेखुल हदीस हज़रत मौलाना हबीबुल्लाह क़ासमी ने कहा कि बच्चों को अच्छी तालीम देने से बढ़कर उनके लिए कोई तोहफ़ा नहीं हो सकता।क्योंकि तालीम उनके मुस्तक़बिल को बनाती है।

ईदगाह रोड स्थित मदरसा असदिया में मुसाबका चहल हदीस का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न मदरसों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।उलेमा ए दीन की टीम ने बच्चों को योग्यता के आधार पर नम्बर दिए।मुसाबका में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मैडल व नक़द पुरुस्कार दिया गया।शेखुल हदीस हज़रत मौलाना हबीबुल्लाह क़ासमी ने कहा कि माँ बाप को अपने बच्चों को सबसे क़ीमती तोहफ़े के तौर अच्छी से अच्छी तालीम दिलानी चाहिए।क्योंकि तालीम बच्चे की ज़िंदगी संवारती है।मौलाना असलम काशफ़ी,मौलाना असलम काशफ़ी, मौलाना अमीर अहमद नदवी, मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि ने इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों में आगे बढ़ने का हौसला पैदा होता है।उन्होंने कहा कि अहादीस को याद करना और उन पर अमल करना चाहिए।आबिद हसन ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।हज़रत मौलाना आसिफ़ नदवी व मदरसा प्रबंधक नासिक नजमी ने कहा कि हम समय समय पर ऐसे प्रोग्राम कराए जाते हैं ताकि बच्चों को शैक्षिक व सामाजिक विकास हो।कार्यक्रम में हिफ़्ज़ करने वाले बच्चों की दस्तारबंदी भी की गई।कार्यक्रम का संचालन मौलाना आसिफ़ नदवी ने किया।इस दौरान मौलाना असद मियाँ, मौलाना सरफ़राज़ मज़ाहिरी,कारी सलमान, हाफ़िज़ मुजम्मिल, शाहिद राव,अब्दुल कादिर राणा, नसीम आज़ाद,आफ़ताब लाला,क़ाज़ी अब्दुल बासित, शहज़ाद सलमानी, मलिक परवाना, नसीर अहमद,शहज़ाद सलमानी,हाफ़िज़ शादाब,हाफ़िज़ मुज़म्मिल, आरिफ़ तन्हा,हाजी अनीस राय,कारी मुर्तजा,हाफ़िज़ जमशेद,हाफ़िज़ इनाम,मौलाना क़मर,मौलाना असद नदवी,डॉ ज़फ़र सादिक, आस मोहम्मद सैफ़ी आदि काफी लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रेखा गुप्ता जी के मुख्यमंत्री  बनने से वैश्य समाज गौरवान्वित