चौधरी अजित सिंह की जयंती किसान, कमेरा दिवस के रूप में मनाई जाएगी-चौ नीरपाल सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पप्पू चौधरी खेल प्रकोष्ठ का जिला महासचिव ओर आरिफ मलिक को नगर महासचिव बनाया गया।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने चौ नीरपाल सिंह का स्वागत किया।
हकीक़त नगर कैंप कार्यालय पर रालोद की बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि 12 फरवरी को राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती किसान, कमेरा दिवस के रूप में मनाई जाएगी।चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि छपरौली में 12 फरवरी को होने वाली रालोद की जनसभा को स्थगित कर दिया गया है।जिसमें प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को शामिल होना था।मेरा सभी पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं से अपील है कि चौ अजित सिंह की जयंती के सभी कार्यक्रम पहले की भांति प्रत्येक जनपद में विधिवत तरीके से आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष पुनीत चौधरी,महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक,आरिफ मलिक,सुमित पंवार, हरपाल सिंह,पप्पू चौधरी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ