Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंक कर्मचारियो और अधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पर किया प्रदर्शन

बैंक कर्मचारियो और अधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-बैंक कर्मचारियो और अधिकारियों पर ग्राहको द्वारा बढ़ते हमलो से सुरक्षा, 5 दिवसीय बैंकिंग और बैंकर्स की पेंडिंग मांगो के तुरंत निस्तारण के लिए, यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंकिंग यूनियन के आवाहन पर 24 व 25 मार्च को 2 दिवसीय हड़ताल का आवाहन किया गया है बैंक कर्मचारियो और अधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कोर्ट रोड पर शाम 05:30 बजे प्रदर्शन किया जिसमे शहर के विभिन्न बैंकों की शाखाओ के कर्मचारियो एवं अधिकारियों ने भाग लिया ।

प्रदर्शनकारियो को संबोधित करते हुए यूएफ़बीयू के संयोजक श्री संजय शर्मा ने कहा की बैंकों की सभी शाखाओ मे रिक्त पदो को जल्द से जल्द भरा जाए साथ ही अस्थाई कर्मचारियो को स्थायी करने के साथ ही अवशक्यता के अनुसार नयी भर्ती निकाली जाए ।पीएनबी के प्रदीप गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बैंकों में 5 दिवसीय बेंकिंग को जल्द से जल्द लागू किया जाए।यूएफ़बीयू के सह संयोजक श्री नवनीत कुमार एवं श्री राहुल कपिल एवं एसबीआई ऑफिसर एस्सोसीयसन के क्षेत्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने कहा की बेंकों में GRATHUTY की सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर केन्द्रीय कर्मचारियो की तरह 25 लाख की जाए।सभा को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओ ने कहा की इंडियन बैंक ASSOSIATION ने बैंक कर्मियों के साथ विगत 8 मार्च 2024 को 12 वां वेतन समझौता किया था जिसमें 5 दिवसीय बेंकिंग भी शामिल थी परन्तु इसे अभी तक लागू नहीं किया गया हम बैंक कर्मी हड़ताल करना नहीं चाहते है लेकिन सरकार के उपेक्षित रवैये के कारण मजबूरन बैंक कर्मियों को हड़ताल करनी पड़ती है।इस दौरान प्रदर्शनकारियो मे मोहम्मद आसिफ, संतोष कुमार, अजय थापा, राम सिंह, बिजेन्द्र गुप्ता, अंकुर भाटिया, रोहित कम्बोज, निधि भारद्वाज, अश्वनी छाबड़ा आदि बेंककर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार में वन स्टार इंटरनेशनल रैफरी व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की परीक्षा संपन्न