प्रभु जी की रसोई का सेवाकार्य अद्वितीय-मण्डलायुक्त
रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल
सहारनपुर -अन्नदान महादान का वर्णन सभी वेद पुराणों में लिखा है, प्रभु जी की रसोई का सेवाकार्य अद्वितीय है। उक्त विचार आज यहां लोक कल्याण समिति एवं नगर निगम के तत्वावधान में संचालित प्रभु जी की रसोई में मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने व्यक्त किये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी धर्मों में अन्नदान को महादान माना है, अन्नदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। प्रदेश में अपने आप में अनोखी इस रसोई के द्वारा जो निसहाय व जरूरत लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है, सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गंगा की धारा अविरल रूप में सभी का कल्याण करती है, उसी प्रकार प्रभु जी की रसोई अविरल रूप से मानव सेवा कर रही है, जो कि सेवा भाव का अनूठा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रभु जी की रसोई को वह नहीं स्वयं प्रभु जी की चला रहे हैं। उन्होंने समिति को आश्वसन दिया कि वह समय जब भी समय मिलेगा प्रभु जी की रसोई में आते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने माघ पूर्णिमा व संत रविदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व श्री राय का समिति सचिव, शीतल टण्डन, कर्नल संजय मिडढा ने पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर जोरदार स्वागत किया और भव्य राममंदिर व एक पुस्तक भी भेंट की गयी। लोक कल्याण समिति के सचिव एवं प्रभु जी की रसोई के संचालक शीतल टण्डन एवं कर्नल संजय मिड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु जी की रसोई का प्रारंभ 9 अगस्त 2017 को किया गया था जो कि लगभग साढे़ आठ वर्षों से लगातार जारी है और अब तक लगभग 11 लाख से अधिक जरूरतमंदों, निसहाय लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा चुकी है और यह प्रयास निरंतर अविरल जारी रहेगा। श्री टण्डन ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में तो प्रभु जी की रसोई द्वारा प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन वितरित किया। रसोई प्रतिदिन संचालित हो रही है और उत्तम क्वालिटी का भोजन शुद्धता के साथ तैयार कराकर वितरित किया जाता है। श्री टण्डन ने बताया कि प्रभु जी की रसोई के सेवा कार्य से प्रभावित होकर अपनी वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन आदि मनाने के लिए आते हैं और भोजन वितरित कर सेवा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, पारिवारिक समूह, समाजसेवियों द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया जाता है और सेवा भाव से प्रभु जी की रसोई में आकर सहयोग प्रदान किया जाता है।इस अवसर पर मुख्य रूप से शीतल टण्डन, कर्नल संजय मिडढा, मेजर एस.के.सूरी, आर.के.वर्मा, गुलशन नागपाल, के.एल.दावडा, कृष्ण लाल मिड्ढा, अशोक मलिक, मुरली खन्ना, संजीव सचदेवा, संदीप मिडढा, आशीष सिंघल, दीपक कुमार, नीरज बंसल, नीलिमा बंसल, शोभा राठौर, प्रवीन मोंगा, भूपेन्द्र मोंगा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ