Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार में वन स्टार इंटरनेशनल रैफरी व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की परीक्षा संपन्न

अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार में वन स्टार इंटरनेशनल रैफरी व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की परीक्षा संपन्न

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-सहारनपुर मे चल रहे कुराश खेल के अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार में देश विदेश से प्रतिभाग कर रहे रेफरी एवं कोचो को अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन व अंतरराष्ट्रीय कुराश इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज वन स्टार इंटरनेशनल रेफरी व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न कराई गई। 

द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन द्वारा द इंडियन कुराश एसोसिएशन के सहयोग से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में आयोजित इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार में आज वन स्टार इंटरनेशनल रेफरी व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न कराई गई। उन्होने बताया कि कुराश खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 स्टार, 2 स्टार और 3 स्टार रेफरी होते है व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस स्तर के कोच होते है। आज इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार में 1 स्टार रेफरी व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस की परीक्षा सम्पन्न हुई। सेमिनार मे कल 2 व 3 स्टार की परीक्षा होगी। उन्होने बताया कि इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के सचिव रेज़ा नसीरी, तकनीकी निदेशक रवि कपूर भी आये हुए है। 
द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि सहारनपुर मे आयोजित अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि सेमिनार में रेफरियों की रैंकिंग भी की जानी है और टॉप रैंकिंग रेफरियो का चयन एशियन गेम्स 2026 के लिए किया जाएगा।  इस अवसर पर सोमबीर, राहुल, अंकुश, अमित, आदित्य, परिचय, राकेश, राजेश, धर्मेंद्र, वीरेंद्र, सुरजीत, अंशुल, मोहित शर्मा, अंतरिक्ष, अनिष्का, दीक्षा, शगुन, निकिता, राघव, ध्रवेश आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार में वन स्टार इंटरनेशनल रैफरी व ए लाइसेंस व बी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की परीक्षा संपन्न