सभी परियोजनाओं को मार्च तक पूरा करें- सीईओ चौहान
स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा में दिए निर्देश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं को अतिरिक्त संसाधन लगाते हुए मार्च तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों एंव कार्यदायी एजेंसियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यदायी एजेंसी परियोजनाओं को लटकाएं नहीं। सीईओ चौहान निर्माणाधीन सभी 12 परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इन परियोजनाओं में यूपीआरएनएन की तीन, निगम की चार तथा यूपीपीसीएल की दो परियोजनाएं शामिल हैं।
स्मार्ट रोड पर विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर लगाने का कार्य 10 मार्च तक पूरा करने का आश्वासन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कल्पना सिनेमा से कुतुबशेर तक बिजली के पुराने खंभे तथा ट्रांस्फार्मर हटाने का कार्य 5 मार्च तक कर लिया जायेगा। महाड़ी का तालाब के सम्बंध में कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के प्रतिनिधि ने बताया कि एक सप्ताह में कार्य पूरा कर लिया जायेगा।वूमन हॉस्टल की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कंपनी बाग की परियोजना में तेजी लाने के लिए उन्होंने कार्यदायी संस्था एसडीए को पत्र लिखने को कहा। बैठक में जीएम सिविल दिनेश कुमार, कंपनी सचिव शंकर तायल, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह सहित स्मार्ट सिटी के अनेक अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ