Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद इमरान मसूद के प्रतिनिधि ख़लील अहमद ख्वाज़ा ने अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा

सांसद इमरान मसूद के प्रतिनिधि ख़लील अहमद ख्वाज़ा ने अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-सांसद इमरान मसूद के प्रतिनिधि ख़लील अहमद ख्वाज़ा ने अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा से भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आग्रह किया।

सांसद इमरान मसूद के प्रतिनिधि पूर्व सभासद ख़लील अहमद ख़्वाजा ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँच कर अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा से मुलाक़ात की।ख़लील अहमद ने पीरबनी कॉलोनीवासियों की समस्याओं सहित क्षेत्र की कई समस्याओं के बारे में अधिशासी अधिकारी को जानकारी देते हुए सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आग्रह किया।ख़लील अहमद ने कहा कि जहाँ पर भी सांसद महोदय की आवश्यकता होगी उसकी जानकारी उन्हें दी जाएगी।सांसद स्वयं भी सम्पूर्ण विकास के पक्षधर हैं।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि नगर पंचायत से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत द्वारा तत्काल समाधान कराया जा रहा है।भविष्य में भी कराया जाएगा।इस दौरान वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार, सभासद नफ़ीस सैफ़ी,नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खान आलमपुरा की मस्जिद में कुरान पाक पूरा करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी