ग्लोकल विश्वविद्यालय के ग्लोकल लॉ स्कूल के द्वारा मूट कोर्ट ट्रेनिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन
रिपोर्ट अमान उत्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा और प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा के मार्गदर्शन एवं कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा से ग्लोकल लॉ स्कूल में "मूट कोर्ट में तर्क प्रस्तुत करने और मेमोरियल ड्राफ्टिंग की कला" पर आधारित एक मूट कोर्ट ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया ।
इस अवसर पर ग्लोकल लॉ स्कूल के डीन प्रोफेसर डॉ. पी. एस. पवार ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को मूट कोर्ट में तर्क प्रस्तुत करने और मेमोरियल बनाने की तकनीकियों को सीखना था ।इस कार्यशाला का आयोजन ग्लोकल लॉ स्कूल की मूट कोर्ट कमेटी के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद वाजिद खान के संयोजन में किया गया।इस कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन सोनीपत स्थित एस.आर.एम. यूनिवर्सिटी के विधी संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शुभम सिंह बगला और मद्रास हाई कोर्ट की एडवोकेट तायबा फातिमा ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को मूट कोर्ट प्रतियोगिता में मेमोरियल ड्राफ्टिंग की तकनीकें सिखाने के साथ साथ कानूनी तर्क प्रस्तुत करने के विभिन्न गुर भी सिखाए ।इस कार्यशाला को गूगल मीट पर ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसका संचालन ग्लोकल लॉ स्कूल के बी.ए.एल.एल.बी की छात्रा अलीना के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के प्रश्नोत्तर सत्र में स्टूडेंट मूट कोर्ट कमेटी (SMCC) के सदस्य मोहम्मद अफजल, मोहम्मद साहिल, वैशाली, मोहम्मद अबुजर, बुशरा, अलीना, मोहम्मद सलमान, सानिया, फरहत खान, रूबी, प्रिंस, आयशा नाज, आयशा कुरेशी, अहस्ताशाम अली, मनाहिल अजीम खान, अफजल, हुसैन, रूमान सहित ग्लोकल लॉ स्कूल के विभिन्न छात्र - छात्राओं ने दोनों रिसोर्स पर्सन से अपने अपने सवाल भी पूछे ।ग्लोकल लॉ स्कूल के शिक्षकगण डॉ. अतिका बानो, डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ गौरव त्यागी, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. रेहान, आदित्य तोमर, वैशाली, विपुल झा, प्रवीन कुमार, मोहम्मद वसीम, सलोनी बजाज उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ