Ticker

6/recent/ticker-posts

एकजुट रहकर ही व्यापारी अपनी हर समस्या का समाधान करा सकता है-दीपक गर्ग

एकजुट रहकर ही व्यापारी अपनी हर समस्या का समाधान करा सकता है-दीपक गर्ग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की शनिवार को हुई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रमाण पत्र बांटते हुए व्यापारी एकजुटता का संकल्प दिलाया गया।

स्थानीय कार्यालय पर हुई बैठक में नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग ने गुरजोत सिंह सेठी को संगठन का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन स्थापना से लेकर अब तक व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने व्यापारियों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट रहकर ही व्यापारी अपनी हर समस्या का समाधान करा सकता है। इस दौरान संगठन की महिला विंग की अध्यक्ष बना जाने पर चंदन बाला जैन ने व्यापार मंडल का आभार जताया। कहा कि अब महिलाएं भी व्यापार में किसी से पीछे नहीं है। अध्यक्षता दीपक गर्ग व संचालन अश्वनी गर्ग ने किया। रिंकू माहेश्वरी, बलराम माहेश्वरी, जुनैद इकबाल इलाही, हरविंद्र सिंह बेदी, मुदित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खान आलमपुरा की मस्जिद में कुरान पाक पूरा करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी