देवबंद में ग्राम प्रधान मोहम्मद नईम का भव्य सम्मान,समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-देवबंद में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में गोपाली गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद नईम को उनकी उत्कृष्ट समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए उत्तर प्रदेश नागरिक एकता मंच द्वारा सम्मानित किया गया। मोहम्मद नईम पिछले 16 वर्षों से अपने गांव में एक निःशुल्क स्कूल चला रहे हैं, जहां सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद बच्चों को न केवल मुफ्त शिक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। उनका यह सराहनीय प्रयास समाज में शिक्षा की अलख जगाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन चुका है।
समाजसेवा में अप्रतिम योगदान-मोहम्मद नईम न केवल शिक्षा बल्कि समाज के विभिन्न कल्याणकारी कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे गरीबों को भोजन, वस्त्र और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण विकास कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके नेतृत्व में गांव में सड़क निर्माण, स्वच्छता अभियान और अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने अपने कार्यों से यह साबित किया है कि एक सच्चा जनसेवक वही होता है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहता है।कार्यक्रम के अध्यक्ष फैसल नूर शब्बू ने मोहम्मद नईम की प्रशंसा करते हुए कहा, “आज समाज को ऐसे ही निःस्वार्थ सेवाभावी व्यक्तियों की जरूरत है। मोहम्मद नईम प्रधान ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जो अद्वितीय योगदान दिया है, वह नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल है।”समाजसेवी तनवीर गौर ने भी अपने विचार रखते हुए कहा, “गांव और समाज की भलाई के लिए कार्य करना सबसे बड़ा धर्म है। मोहम्मद नईम प्रधान ने समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लिए जो किया है, वह प्रेरणादायक और अनुकरणीय है।”भव्य समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति-इस भव्य सम्मान समारोह में समाज के कई प्रतिष्ठित और प्रभावशाली व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें वरिष्ठ पत्रकार मुमताज़ अहमद, मोहम्मद सोनू कुरैशी, रहीस अल्वी, आसिफ किसान नेता, मास्टर मौरिस, नईम अल्वी, फैसल कुरैशी, समीम नूर और हसन कमाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने मोहम्मद नईम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।यह सम्मान समारोह उन समाजसेवकों को पहचान देने का एक ऐतिहासिक अवसर था, जो निःस्वार्थ भाव से समाज और देश के भविष्य को संवारने में जुटे हैं। मोहम्मद नईम जैसे व्यक्तित्व हमारे समाज की धरोहर हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ