शबे बारात के मद्देनज़र नगर के कब्रिस्तानों में सफाई व्यवस्थो को लेकर सभासदों का प्रतिनिधिमंडल नगर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता से मिला
रिपोर्ट नदीम निज़मी
नकुड-आगामी शबे बारात के मद्देनज़र नगर के कब्रिस्तानों में सफाई व्यवस्था तथा लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल पालिकाध्यक्ष से मिलकर शबे बरात से पूर्व दरुस्त किए जाने की मांग की है।
शुक्रवार को यहां वरिष्ठ सभासद जुनैद असग़र के नेतृत्व में सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज से मिला। जहां उन्होंने एक मांग पत्र के माध्यम से शबे बारात के दौरान कब्रिस्तानों में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने तथा वहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की। सभासदों ने बताया कि शब्बे बरात पर नगर के कब्रिस्तानों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर फ़ातिहा पढ़कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दुआएं करते हैं। ऐसे में वहां की सफाई व्यवस्था तथा लाइटिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नगर के समस्त कब्रिस्तानों में सफाई व रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस बैठक में सभासद राव जीशान, अमीर आलम, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ